https://poetistic.com/manoj-azhar-sher/tumse-mil-kar-itni-to-ummeed-hui-hai-is-duniya-me

2 Views




Tumse mil kar itni to ummeed hui hai – Sher


tumse mil kar itni to ummeed hui hai | तुमसे मिल कर इतनी तो उम्मीद हुई है

  – Manoj Azhar

तुमसे मिल कर इतनी तो उम्मीद हुई है
इस दुनिया में वक़्त बिताया जा सकता है


  – Manoj Azhar

Breakup Motivation Shayari

Our suggestion based on your choice

    कुछ रिश्तों में दिल को आज़ादी नइँ होती
    कुछ कमरों में रौशनदान नहीं होता है

    Vikram Gaur Vairagi

    हासिल न कर पाया तुझे मैं मिन्नतों के बाद भी
    उम्मीद सेंटा से लगाना लाज़मी भी है मिरा

    Harsh saxena

    साया है कम खजूर के ऊँचे दरख़्त का
    उम्मीद बाँधिए न बड़े आदमी के साथ

    Kaif Bhopali

    न कोई वा’दा न कोई यक़ीं न कोई उमीद
    मगर हमें तो तिरा इंतिज़ार करना था

    Firaq Gorakhpuri

    किसी से कोई भी उम्मीद रखना छोड़ कर देखो
    तो ये रिश्ते निभाना किस क़दर आसान हो जाए

    Waseem Barelvi

    अहबाब मेरा कितना ज़ियादा बदल गया
    तू पूछता है मुझ से भला क्या बदल गया
    अब तू तड़ाक करता है वह बात बात पर
    अब उस के बात चीत का लहजा बदल गया

    क़ुर्बत में उस के अच्छे से अच्छे बदल गए
    जो मैं भी उस के पास जा बैठा बदल गया

    पहले तो साथ रहने की हामी बहुत भरी
    फिर एक रोज़ उस का इरादा बदल गया

    लैला बदल गई तो गई साथ साथ ही
    मजनूँ बदल गया ये ज़माना बदल गया

    तस्वीर अर्से बाद बदलती है सब्र रख
    ऐसा नहीं न होता कि सोचा बदल गया

    Read Full

    shaan manral

    अब तो इस राह से वो शख़्स गुज़रता भी नहीं
    अब किस उम्मीद पे दरवाज़े से झांके कोई

    Parveen Shakir

    जनम दिन पर घड़ी दी थी उन्होंने
    हमें उम्मीद थी वो वक़्त देंगे

    Harsh saxena

    मैं क्या बताऊँ वो कितना क़रीब है मेरे
    मेरा ख़याल भी उसको सुनाई देता है
    वो जिसने आँख अता की है देखने के लिए
    उसी को छोड़ के सब कुछ दिखाई देता है

    Read Full

    Zubair Ali Tabish

    दर्द ऐसा नजरअंदाज नहीं कर सकते
    जब्त ऐसा की हम आवाज नहीं कर सकते
    बात तो तब थी कि तू छोड़ के जाता ही नही
    अब तेरे मिलने पे हम नाज नहीं कर सकते

    Read Full

    Ismail Raaz

More by Manoj Azhar

As you were reading Shayari by Manoj Azhar

    उम्र लुटाई जा सकती है इक लम्हे पर
    इक लम्हा ताउम्र चलाया जा सकता है

    Manoj Azhar

    यूँ चार दिन की बहारों के क़र्ज़ उतारे गए
    तुम्हारे बाद के मौसम फ़क़त गुज़ारे गए
    ज़रा सी दूर तो सैलाब के सहारे गए
    भँवर में उलझे तो फिर हाथ पाँव मारे गए

    सदा का देर तलक गूँजना बहुत भाया
    फिर एक नाम बयाबाँ में हम पुकारे गए

    छुपा छुपा के जो रातों ने ख़्वाब रक्खे थे
    वो सारे दिन के उजालों के हाथ मारे गए

    कुछ एक चेहरे मिरी चश्म-ए-तर में तैरते हैं
    कुछ इक सफ़ीने अभी तक न पार उतारे गए

    Read Full

    Manoj Azhar

Similar Writers

our suggestion based on Manoj Azhar

Similar Moods

As you were reading Breakup Motivation Shayari Shayari

app banner



Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *