karwa chauth status in hindi
सुख-दुख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
Happy Karwa Chauth
पति की लंबी उम्र की कामना में,
हर सुहागन करती है व्रत।
करवाचौथ का यह पवित्र त्यौहार,
सात जन्मों तक साथ रहने का करता है वादा।
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
चांद की चमक के साथ, सांसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए, पति की मंगल कामना लिए
आई है ये खास रात।
Happy Karwa Chauth
खुशी से दिल को आबाद करना
गम को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुजारिश है आपसे
जिंदगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना।
Happy Karwa Chauth
मिट्टी के करवे से होती है पूजा,
चांद को देख कर तोड़ती है व्रत।
सजी-धजी हर पत्नी, पति की सलामती की करती है दुआ,
ये करवाचौथ का त्यौहार है, जो लाता है जीवन में प्यार।
सभी सुहागनों को करवाचौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं!
करवा चौथ का ये त्योहार
आये और लाये खुशियां हजार
यही है दुआ हमारी
हम हर बार मनाये ये त्योहार
सलामत रहे आप और आपका परिवार।
Happy Karwa Chauth
इस करवाचौथ के पावन अवसर पर,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
आपके रिश्ते में प्यार और विश्वास बना रहे,
सदा खुश रहें आप और आपके जीवनसाथी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
चांद की करके पूजा
करती हूं आपकी सलामती की दुआ,
मेरी उम्र भी लग जाए आपको पिया।
Happy Karwa Chauth
करवा चौथ का व्रत है बहुत खास,
पत्नी के लिए पति का प्यार होता है आस।
मन में बसी है पति की सूरत,
करवा चौथ का व्रत करे हर पत्नी पूरी मन्नत।
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज का दिन बड़ा खास है,
आप के आने की आस है,
थोड़ी भूख और थोड़ी प्यास,
आप नहीं बस आपका एहसास हैं।
Happy Karwa Chauth
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना
कुछ न कहना बस सीने से लगा लेना
Happy Karwa Chauth