Teachers Day Quotes, Wishes & Sayari in Hindi

91 Views

Teacher’s Day Quotes in Hindi

शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है।
हैप्पी टीचर्स डे

गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल ।

शिक्षक वह नहीं जो आपको केवल ज्ञान दे,
बल्कि वह है जो आपको जीवन जीने की कला सिखाए।

शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते ही नहीं,

बल्कि जीवन के हर कदम पर मार्गदर्शन करते हैं।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
हैप्पी टीचर्स डे

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर होता है।

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से जीवन जीना हमें सिखाते ।
Happy Teachers Day

ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते हैं गुरु
जीवन भर कितना कुछ सीखते हैं गुरु
इस कर्ज को कोई उतर नहीं पाएगा
क्योंकि अनमोल खजाना लूटाते हैं गुरु

आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य
और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।

जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप
बंद हो जाए सब दरवाजे नए रास्ते दिखाते हैं आप
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं जीवन जीना सिखाते हैं आप ।
Happy Teacher Day

jeevan ke har andhere me roshni dikhate hain aap
Teachers day quotes in hindi image
Mothers Day Quotes in hindi message & wishes

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक की अनुकंपा से ही ज्ञान का भंडार मिलता है
देखना चाहे तो गुरु में ही सारा संसार मिलता है।
शिक्षक दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं

 

माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।

गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

जीवन का हर पाठ पढ़ाया
सही गलत का फर्क सिखाया
हम अंधेरे में भटक रहे थे
तब जीवन का मार्ग दिखाया।

साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं ।

जीवन क्या है वो समझते हैं
जब हम हार जाते हैं
तब वही हमारा साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान इंसान को ही हम
शिक्षक गुरु के नाम से जानते हैं।

गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां
गुरू ने दी शिक्षा जहां
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां ।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सिखा कर इम्तिहान लेता है
और वक़्त इम्तिहान लेकर सिखाता है।

गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

गुरु की पहचान क्या है
इस जहां में जो भी ज्ञान दे
वह गुरु के ही समान है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *